पत्थलगांव/मुड़ा गाँव — मंगलवार की सुबह सरस्वती शिशु मंदिर पथलगांव की स्कूल बस बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी, तभी मुड़ा गाँव के पास अचानक बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे झाड़ियों में पलट गई। बस में उस समय 12 से 15 बच्चे सवार थे। हादसा इतना तेज था कि बस के पिछले हिस्से में बैठे कई बच्चे चोटिल हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत बस के दरवाज़े तोड़कर बच्चों को बाहर निकाला और प्राथमिक उपचार के लिए नज़दीकी स्वास्थ्य केंद्र भेजा।
घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया है। सूचना मिलते ही बच्चों के परिजन बड़ी संख्या में पहुँच गए और स्कूल प्रबंधन तथा बस चालक पर लापरवाही के गंभीर आरोप लगाए। परिजनों का कहना है कि बस की हालत पहले से ही खराब थी, फिर भी उसे रोज़ चलाया जा रहा था। हादसे की खबर फैलते ही गाँव में आक्रोश फैल गया और लोग स्कूल प्रबंधन पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस अचानक डगमगाई और चालक उसे संभाल नहीं पाया, जिसके बाद बस पलटती चली गई। बच्चे जोर–जोर से चिल्लाने लगे, और ग्रामीणों ने तुरंत रेस्क्यू शुरू किया। कई बच्चों के हाथ–पैर और सिर में चोटें आई हैं, जिनका इलाज के लिए उपस्वास्थ्य भेजा गया है । परिजनों ने साफ कहा है कि अगर जिम्मेदारों पर कड़ी कार्रवाई नहीं हुई, तो वे उग्र प्रदर्शन करेंगे।
यह हादसा स्कूल बसों की सुरक्षा व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े करता है और लोगों में रोष लगातार बढ़ता जा रहा है।


